LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

गणेश महोत्सव को लेकर गिरिडीह में भी तैयारी जोरो पर, बन रहे भव्य पंडाल

  • गणेश प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जूटे मुर्तिकार

गिरिडीह। गिरिडीह में भी गणेश महोत्सव को लेकर जोर शोर से तैयारी की जा रही है। बुधवार को गणेश चतुर्थी होने के कारण जहां एक ओर करीब करीब सभी पूजा पंडालों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर मूर्तिकार भी भगवान गणेश की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जूटे है। पूजा कमिटी के सदस्य तन्मयता से गणपति बप्पा की पूजा अर्चना को लेकर उत्साह से साज सज्जा में जुटे हैं।

इसी क्रम में शहर के टावर चौक स्थित शिव महावीर मंदिर के प्रांगण में श्रीश्री गणेश महोत्सव केन्द्रीय पूजा समिति द्वारा भव्य पंडाल बनाकर भगवान गणेश की 10 फीट की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। समिति के मुख्य संरक्षक नित्यानंद प्रसाद के नेतृत्व में समिति के अध्यक्ष डॉ तारकनाथ देव उपाध्यक्ष रवि शंकर पांडेय, रविन्द्र स्वर्णकार, सचिव अजीत भदानी, सहसचिव ज्योति शर्मा, रितेश पांडेय, कोषाध्यक्ष चन्द्रन सिन्हा, सहकोषाध्यक्ष शिवपूजन कुमार सहित अन्य सदस्य पूजा की तैयारी में जूटे है।

वहीं दूसरी ओर गिरिडीह नवयुवक संघ समिति व्हिट्टी बाजार के द्वारा कोरोना काल के बाद गणेश उत्सव को लेकर भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। साथ ही शहर के आजाद नगर, बस स्टैंड रोड, बरमसिया, आई.सी.आर. रोड, बाभनटोली, धरियाडीह, नगिना सिंह रोड सहित कई स्थानों में गणेश महोत्सव को लेकर भव्य तरीके से तैयारी की जा रही है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons