LatestNewsझारखण्ड

मायुमं ने जीवोदया में मनाया विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस

मानसिक बीमार महिलाओं के बीच सामानों का किया वितरण

कोडरमा। विश्व मानसिक दिवस के मौके पर मारवाड़ी युवा मंच झुमरी तिलैया शाखा के द्वारा शनिवार को फूड पैकेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। होली फैमिली हॉस्पिटल में आयोजित कार्यक्रम में आॅस्पिटल स्थित जीवोदया में रहनेवाली मानसिक रोगी महिलाओं के बीच फूड पैकेट व अन्य सामग्रियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान परियोजना निदेशक राकेश भोजनवाला व विपुल चैधरी उपस्थित थे।

50 महिलाओं को दिया गया फूड पैकेट, साबुन आदि

इस दौरान मंच के अध्यक्ष संदीप हिसारिया और सचिव उमंग अग्रवाल ने बताया कि मायुमं के द्वारा रक्षाबंधन के अवसर पर जीवोदया में रहनवाली मानसिक रुप से बीमार महिलाओं के साथ रक्षाबंधन कार्यक्रम मनाया जाता था। लेकिन इस बार कोरोना को देखते हुए कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था। बताया कि यहां रहनेवाली करीब 50 महिलाओं के बीच फूड पैकेट, साबून समेत अन्य सामानों का वितरण किया गया है। बताया कि कार्यक्रम के सफल संचालन में संजीव अग्रवाल, अरविंद चैधरी और संदीप हिसारिया का योगदान रहा है। जीवोदया की सिस्टर सुषमा ने इस कार्य के लिए मारवाड़ी युवा मंच का आभार जताते हुए कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में मंच अग्रणी भूमिका निभाते रहा है। कार्यक्रम के दौरान सरकार के निर्देशों का पूर्णतरू पालन किया गया। मौके पर संजय जैन छाबड़ा, महावीर खेतान, होली फैमिली की सिस्टर सुषमा, सिस्टर बेविल, सिस्टर रानी विशेष रुप से मौजूद थीं।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons