LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

मारवाड़ी सम्मेलन ने करगालों व बिजली बथान में किया कंबल का वितरण

  • सुदुरवर्ती क्षेत्र के लोगों की सेवा करना उद्देश्य: दिनेश खेतान

गिरिडीह। जिला मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा बेंगाबाद प्रखंड के करगालों एवं बिजली वथान गांव में ग्रामीणों के बीच कंबल वितरण किया गया। इस सम्मेलन के सचिव दिनेश खेतान, कोषाध्यक्ष विकास खेतान, कार्यकारिणी के सदस्य निर्मल सलामपुरिया, प्रमोद अग्रवाल, राजेंद्र भारतीय, सुनील मोदी एवं प्रदीप अग्रवाल ने ग्रामीणों के बीच कंबल बांटे।

मौके पर सम्मेलन के सचिव दिनेश खेतान ने कहा कि शहरों में सेवा करने के लिए बहुत सारी संस्थाएं हैं लेकिन ग्रामीण जरूरतमंद इलाके इन सेवाओं से वंचित रह जाते हैं। कहा कि हमारा उद्देश्य उन ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी सेवा देना है।

वहीं कोषाध्यक्ष विकास खेतान ने बताया की भीषण ठंड को देखते हुए मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा कंबल का वितरण किया जा रहा है। पिछले दिनों बड़ा चौक पर काफी संख्या में गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया था। वहीं आज ग्रामीण इलाकों में जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटे गए है। कहा कि मारवाड़ी शब्द ही सदियों से सेवा का पर्याय रहा है और आज हमारी युवा पीढ़ी हमारे पूर्वजों की इसी परंपरा को आगे बढ़ाने को कृत संकल्प है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons