LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहजम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

एकता के सूत्र में बंाधने के लिए गिरिडीह पुलिस ने पटेल जंयती पर निकाला मार्च पॉस्ट

गिरिडीहः
एकता के सूत्र में बांधने का विचार रखने वाले भूतपूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल जंयती के मौके पर मंगलवार को गिरिडीह पुलिस ने शहर में मार्च पास्ट किया। डीएसपी संजय राणा के नेत्तृव में निकले मार्च पास्ट में सदर एसडीपीओ अनिल सिंह, मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, बेंगाबाद पुलिस निरीक्षक ममता कुमारी और मेजर राकेश रंजन व सार्जेन्ट अभय सिंह समेत आईआरबी और जिला पुलिस बल के जवान शामिल हुए। बैंड पार्टी के धुन के साथ झंडा मैदान से निकल कर मार्च पास्ट इस दौरान शहर भ्रमण किया। सारे जहां से अच्छा से हिन्दुस्तान हमारा, हम बुलबुले इसकी, ये गुलस्तिा हमारां के धुन पर पदाधिकारी और जवान कदमताल करते हुए मार्च पास्ट निकाला। और लोगों से एकजुट हो कर रहने की अपील किया। झंडा मैदान से निकल कर मार्च पास्ट इस दौरान शहर के कई हिस्सों से गुजरते हुए बड़ा चाौक पहुंच कर समाप्त हुआ। जहां डीएसपी ने मौजूद लोगों से आपसी भाईचारा और सौहार्द बनाएं रखने की अपील किया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons