जमीन व्यवसायी और पत्रकार के बीच मारपीट दोनों घायल
वन भूमि की जमीन पर कब्जे की खबर दिखाने के बाद पत्रकार को दे रहा था धमकी
गिरिडीह। जिले के तिसरी के चिलगिली में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष के राजकुमार शर्मा व दुसरे पक्ष के पिंटू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनांे का तिसरी अस्पताल में प्राथमिक इलाज कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना बुधवार की शाम की है।
एक पक्ष के पिंटू बरनवाल जो पत्रकार भी है ने बताया कि दो माह पूर्व चंदौरी के बरमसिया क्षेत्र में वन क्षेत्र की भूमि पर तिसरी निवासी उर्फ जमीन कारोबारी राजकुमार शर्मा द्वारा कब्जा किये जाने की खबर को अपने चैनल में दिखाया था। जिसके बाद से वह धमकी दे रहे थे। बताया कि उक्त व्यक्ति द्वारा धांेस दिखाते हुए धमकी पत्रकारिता करना भुला देंने व मारने की धमकी दिया जा रहा था। साथ ही उक्त व्यक्ति के द्वारा उसके जमीन को भी अपनी जमीन बताकर उसपर भी कब्जा कर रहा था।
बताया कि बुधवार को उसी को लेकर जमीन के बहने मेरे घर आकर गाली गलौज करने लगा और पानी टैंकर का हवा निकालने लगा। इसी बीच दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। बात पहले तू तू मै मै की हुई। फिर दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। बीच बचाव के लिये दोनों पक्ष के लोग पहुंचे। हालांकि इस क्रम में गंभीर रूप से घायल हो गये थे।
इधर घटना के बाद दोनांे पक्ष ने थाना पहुंच कर आवेदन देते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।