LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

आजादी के अमृत महोत्सव में बच्चों के बीच गिरिडीह नगर निगम ने किया प्रतियोगिता का आयोजन

गिरिडीहः
आजादी के अमृत महोत्सव पर शुरु हुए शहरी क्षेत्र स्वच्छ भारत मिशन को लेकर शुक्रवार को गिरिडीह नगर निगम में स्कूली छात्रों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता नगर निगम के सभागार में हुआ। जिसमें कई स्कूलों के 40 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का नेत्तृव निगम के अर्बन प्लाॅनर मंजूर आलम कर रहे थे। तो प्रतिभागियों के बीच प्रतियोगिता का थीम पेटिंग और वेस्टेज घरेलू समानों के इस्तेमाल का दिया गया था। दो घंटे की प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों ने पेटिंग के माध्यम से जहां घर और आसपास के माहौल को स्वच्छ बनाएं रखने के लिए कार्डबोर्ड पर बेहद आर्कषक तरीके से पेटिंग बनाया था। कार्डबोर्ड में ही कई प्रतिभागियों ने घर के पास के ड्रैनेज की सफाई पर ही पेटिंग बना दिया था। तो कई प्रतिभागियों ने घर में इस्तेमाल होने के बाद उन वस्तूओं से कई कलाकृति तैयार कर रखा था। इस दौरान किसी प्रतिभागी ने गुड़िया तैयार किया था। तो किसी ने मिनी गार्डेन भी तैयार ही कर दिया था।

कमोवेश, एक-एक प्रतिभागियों के पेटिंग और कलाकृति निगम के डिप्टी महापौर से लेकर पदाधिकारियों और कर्मियों को बेहद खास लगे। इस दौरान निगम की और से निर्णायक मंडली ने प्रतिभागियों के पहले, द्धितीय और तृतीय का घोषणा किया। तो प्रतिभागियों के बीच निगम की और से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। डिप्टी महापौर प्रकाश सेठ ने सम्मानित किया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons