LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

तिसरी में हिन्दू एकता मंच सहित कई संगठनों ने निकाली भव्य शोभायात्रा

  • शोभा यात्रा पर की गई फुलों की बारीश

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड में शनिवार को हिन्दू एकता मंच द्वारा हिन्दू नववर्ष को लेकर सैकड़ों बाईक गांधी मैदान से भव्य रूप से शोभायात्रा निकाली गई। रैली में तिसरी प्रखंड के कई पंचायत के लोग शमिल हुए। मौके पर तिसरी, चन्दौरी, खिजूरी, गूंगी बाजार बन्द रहा। बता दें कि शोभा यात्रा तिसरी के गांधी मैदान से निकल कर खीजूरी व पलमरूआ लोकाई, गुमगी, बरवाडीह, भण्डारी होते हुए वापस तिसरी लौट गयें। शोभा यात्रा के दौरान जगह जगह पर पानी, शरबत, लड्डू की व्यवस्था की गई। चंदोरी में फूल की बारिश शोभायात्रा पर की गई।

यात्रा के दौरान तिसरी थाना प्रभारी पीकू प्रसाद व लोकाई थाना प्रभारी पप्पू कुमार सहित कई पुलिस जवान मुस्तेद थे। वहीं मौके पर बीडीओ संतोष प्रजापति, इंस्पेक्टर परमेश्वर लेयांगी, एसआई आमोद झा, समाजसेवी किशोरी साव, भाजपा सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव, थाना सांसद प्रतिनिधि सुनील साव, रबिंद्र पंडित, रिंकू बरनवाल, पूर्णचंद्र गुप्ता, पंकज साह, सुनील यादव, विजय सिन्हा, प्रेम अग्रवाल, धीरज कुमार, राहुल यादव, संतोष गुप्ता, पिंकेश सिंह, बिपिन सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons