LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

गिरिडीह पत्रकार संघ कार्यकारणी समिति की बैठक में लिए गये कई निर्णय

  • प्रेस क्लब भवन के लिए उपायुक्त व विधायक को देंगे ज्ञापन
  • पदाधिकारियोेें ने पत्रकारों पर हो रहें हमले के दौरान एकजूटता की कही बात

गिरिडीह। गिरिडीह पत्रकार संघ कार्यकारणी समिति की एक बैठक गुरुवार को नये परिसदन भवन में संघ के अध्यक्ष राकेश सिन्हा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कार्यकारणी समिति के करीब सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया। वहीं बैठक का संचालन संघ के महासचिव अरविंद कुमार द्वारा किया गया। बैठक के दौरान पत्रकारों के उत्थान को लेकर कई विन्दूओं पर चर्चा की गई।

बैठक में मुख्य रूप से पत्रकार हित के मद्देनजर कई निर्णय लिए गए। इस दौरान पत्रकारों पर हो रहे झूठे मुकदमे व हमले के खिलाफ एकजुटता के साथ खड़े होने की बात कही गयी। इस क्रम में अध्यक्ष राकेश सिन्हा ने पत्रकारों को भी विधि संगत काम करने का आग्रह करते हुए कहा कि सभी को पत्रकारिता की गरीमा को ध्यान में रखते हुए काम करने की जरूरत है। इसके बाद भी अगर पत्रकारों पर कोई हमला करता है या कोई परेशान करता है तो संघ पूरी एकजूटता के साथ खड़ा होगा।

इस दौरान बैठक में गिरिडीह में प्रेस क्लब भवन के निर्माण को लेकर उपायुक्त व विधायक को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। साथ ही महासचिव अरविन्द कुमार के द्वारा पत्रकारों के लिए राज्य सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली स्वास्थ्य बीमा योजना से अवगत कराते हुए सभी पत्रकारों को उसका लाभ दिलाने की बात कही। बैठक में पत्रकार बीमा योजना को लेकर भी चर्चा की गई।

बैठक में संरक्षक रमेश प्रभाकर, नरेश सुमन, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रवीण राय, सूरज सिन्हा, अंजनी सिन्हा, आलोक रंजन, संजर इमाम, सुरेश सिंह, अमरनाथ सिन्हा, अभिषेक सहाय, रिंकेश कुमार, मिथलेश सिंह, जगजीत सिंह बग्गा, श्रीकांत, मीरा कुमारी, विनोद शर्मा, शाहिद रज़ा, मृणाल सिन्हा, शाहिद इमाम, इमरान आलम, श्याम कुमार, अमरदीप सिन्हा, विजय चौरसिया, परमानंद वर्णवाल, मो. इम्तियाज, श्रवण कुमार समेत कई पत्रकार उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons