कोरोना से गिरिडीह के अनाथ बच्चों को पीएम केयर्स फंड से मिला कई सहयोग
गिरिडीहः
महामारी कोरोना से अनाथ हुए गिरिडीह के बच्चों के लिए सोमवार का दिन बेहद खास रहा। समाहरणालय सभाकक्ष में डीडीसी शशिभूषण मेहरा के मौजदूगी में जिले के पांच वैसे बच्चों को पीएम केयर फंड चिल्ड्रैन योजना के तहत सहायता कीट उपलब्ध कराया गया। आॅनलाईन संबोधन के दौरान अनाथ बच्चों के साथ अधिकारियों ने पीएम मोदी के संबोधन को भी सुना। तो मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा, जिला शिक्षाा अधीक्षक पुष्पा कुजूर, बाल संरक्षण पदाधिकारी के साथ कई और पदाधिकारी इस दौरान मौजूद थे। पीएम केयर्स फंड से जिले के पांच अनाथ बच्चों को हर माह चार हजार की राशि मिलने के साथ 18 साल से लेकर 23 साल के बीच अनाथ बच्चों को स्टाईपेड भी उपलब्ध होगा। तो उच्च शिक्षा के लिए कर्ज भी दिया जाएगा। पीएम केयर्स फंड चिल्ड्रैन योजना के तहत ही अनाथ बच्चों को 23 साल पूरा होने पर 10 लाख दिए जाएगें। साथ ही आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा, जिसे अनाथ बच्चे पांच लाख तक स्वास्थ बीमा कवर पा सकेगें।