LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

राशन कार्ड बनाने के नाम पर मांगा ओटीपी, खाते से उड़ा लिए 23 हजार

  • पुलिस से मामले से पीड़ित ने की शिकायत

गिरिडीह। गावां थाना क्षेत्र के माल्डा निवासी एक युवक से राशन कार्ड की जानकारी के मांगने के बहाने ओटीपी लेकर 23 हजार रुपये खाते से उड़ा लेने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि किसी अंजान नम्बर से कॉल कर एक युवक को राशन कार्ड बनवाने के नाम पर ओटीपी मांगा गया और जैसे ही उन्होंने ओटीपी दी, उनके खाते से 23000 रुपये निकाल लिए गए। घटना गावां थाना क्षेत्र के माल्डा निवासी प्रभाकर कुमार के साथ घटी है।

उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल नम्बर 8292950178 पर एक अंजान नम्बर 8210366962 से कॉल आया और उससे पूछा गया कि आपको जनवितरण प्रणाली दुकान से राशन मिलता है या नहीं इसी सम्बन्ध में बातचीत के दौरान कहा गया कि कोई परेशानी हो रही है आपके नम्बर पर एक ओटीपी गया है वो नम्बर बताएं उनका राशन कार्ड की जानकारी चेक की जाएगी। इसके बाद जैसे ही उन्होंने ओटीपी नम्बर दिया एयरटेल पेमेंट्स बैंक खाते से 23000 रुपये कट गए। इसके बाद वे लगातार उस नम्बर पर कॉल करते रहे परन्तु कॉल रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद उन्हें इस ठगी की जानकारी हुई और गावां थाना में आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons