LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

मंडल टोली स्वास्थ्य स्वयंसेवक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

  • विपक्ष तरह तरह की अफवाह फैलाकर लोगों को कर रहा है गुमराह: गणेश मिश्रा
  • पहले और दूसरे लहर में कार्यकर्ताओं ने जान जोखिम डालकर किया काम: डॉ नीरा

कोडरमा। भारतीय जनता पार्टी जिला राष्ट्रीय स्वयंसेवक अभियान मंडल टोली स्वयंसेवक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके उपरांत सामुहिक रूप से वंदे मातरम गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्रमुख के रूप में गणेश मिश्रा, कार्यक्रम के जिला प्रभारी प्रणव वर्मा एवं कोडरमा विधायक डॉ. नीरा यादव शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी एवं संचालन जिला महामंत्री राजकुमार यादव ने किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता गणेश मिश्रा ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर बहुत ही खतरनाक है। सभी लोग वैक्सीन अवश्य लें तथा दूसरे लोगों को भी प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि विपक्ष तरह तरह की अफवाह फैलाकर लोगों को गुमराह कर रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो-दो स्वदेशी वैक्सीन लाकर करोड़ो लोगों की जान बचायी है। श्री मिश्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जिला से लेकर बूथ तक लोगों को प्रचार प्रसार कर लोगों को कोरोना महामारी से निपटने के लिए जागरूक करेंगे एवं हर तरह कोरोना से किस प्रकार से बचा जाए इसका पुरजोर प्रचार करेंगे।

विधायक डॉ. नीरा यादव ने कहा कि कोरोना के पहले एवं दूसरे लहर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने काफी मेहनत किया। सभी कार्यकर्ता दिन-रात सेवा में लगे रहे। अब तीसरे लहर की संभावित खतरे से निपटने के लिये भी सबों को तैयार रहना है। कार्यक्रम के जिला प्रभारी प्रणव वर्मा ने स्वास्थ्य स्वयं सेवकों के कार्यों को विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि हमलोगों को तीसरे लहर की तैयारी रखनी चाहिये ताकि अगर वैसी स्थिति आये तो लोग भयमुक्त रहते हुए इससे निपट सकें। इस दौरान प्रशिक्षण के भाग 1, 2, 3, 4, 5 को क्रमशः मनोज कुमार झुन्नू, बीरेंद्र सिंह, देवनारायण मोदी, जूही दासगुप्ता एवं कविता कुमारी ने विस्तार पूर्वक मंडल से आये कार्यकर्ताओं को बताया। वहीं आईटी सेल के आकाश वर्मा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को मोबाईल में एप्प डॉउनलोड कराते हुए सबों का नाम सबमिट करने एवं अन्य जानकारी दी।

कार्यक्रम में अनूप जोशी, विन्देश्वरी बिहारी, कांति देवी, चंद्रशेखर जोशी, मंडल अध्यक्ष दिनेश सिंह, विजय यादव, रामदेव पासवान, वैजनाथ यादव, राजू यादव, बिट्टू सिंह, मुन्ना यादव सहित सभी मंडल के संयोजक, सह संयोजक, आईटी सेल कार्यकर्ता एवं चिकित्सक उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक मनोज कुमार झुन्नू ने किया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons