LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

निर्माण पाइप्स फैक्ट्री में कार्यरत कर्मी अविनाश की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत

  • माले नेता ने अस्पताल पहुंच परिजनों से की मुलाकात, प्रबंधन से की मुआवजे की मांग

गिरिडीह। गिरिडीह में संचालित निर्माण पाइप्स फैक्ट्री में काम करने वाले नालंदा (बिहार) के 34 वर्षीय अविनाश कुमार की कल शाम संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मृतक के परिजनों की माने तो शनिवार की देर शाम को फैक्ट्री में काम करने के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इधर घटना की सूचना मिलते ही माले नेता राजेश यादव व राजेश सिन्हा, मनोज यादव सहित अन्य कार्यकर्ता सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान फैक्ट्री मालिक द्वारा भेजे गए प्रतिनिधि तथा परिजनों के साथ मुआवजे को लेकर कोई सहमति नहीं बन सकी। आखिरकार परिजनों की ओर से पुलिस पदाधिकारी के सामने बयान देकर एक मामला दर्ज करवाने की प्रक्रिया शुरू की गई।

मौके पर माले नेताओं ने कहा कि, जानकारी मिली है कि, मृतक अविनाश कुमार निर्माण पाइप्स फैक्ट्री में पिछले 4-6 महीनों से मैनेजर के पद पर कार्यरत था। पिछले साल ही उनकी शादी भी हुई थी। कहा कि, उनका संगठन पूरी तरह से कामगारों के हितों के साथ खड़ा है और इस मामले में भी वाजिब न्याय दिलाने की हर संभव कोशिश की जाएगी। कहा कि फैक्ट्री कामगारों की मौत होने पर मालिक जिम्मेदारी से भागना शुरू कर देते हैं। जो सरासर गलत है। इसलिए फैक्ट्री में काम करने वाले किसी भी कर्मी की मौत पर मुआवजा आदि की पूरी जिम्मेदारी तय होनी चाहिए, ताकि मरने वालों के परिजनों को कुछ सहारा मिल सके।

इधर फैक्ट्री के प्रबंधन का कहना है कि शनिवार की शाम को अविनाश काम से छुट्टी होने के बाद घर चला गया था। उसके बाद उसे क्या हुआ ये बताना मुश्किल है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons