झारखंड बिहार के बाॅर्डर चिलखारी में भेलवाघाटी के युवक की सड़क हादसे में मौत
गिरिडीहः
गिरिडीह के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के 40 वर्षीय तालो मंराडी की मौत मंगलवार को सड़क हादसे में हो गई। मृतक की मौत झारखंड-बिहार के चिलखारी के समीप हुए सड़क हादसे में हुआ। मृतक तालो मंराडी भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के कोलडीह गांव निवासी सोमर मंराडी का बेटा था, और अपने बाईक से बिहार के चकाई थाना क्षेत्र के रेहमा गांव स्थित ससुराल से वापस घर लौट रहा था इसी दौरान तालो का बाईक चिलखारी के समीप बाईक दूर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें वो गंभीर रुप से चोटिल हुआ। जहां चकाई थाना पुलिस उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गई। जहां से उसे जमुई रेफर कर दिया गया। लेकिन ले जाने क्रम में उसकी मौत हो गई। बताते चले कि चिलखारी वही गांव है जहां बीते डेढ़ दशक पहले हार्डकोर नक्सली चिराग दा के दस्ते ने पूर्व सीएम मंराडी के बेटे समेत 19 लोगों का हत्या कर दिया था।
Please follow and like us: