LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

माल्डा में अवैध तरीके से बनाया जा रहा है आधारकार्ड

  • एक कार्ड बनाने के बदले लिये जा रहे है तीन सौ रुपए
  • खबर नहीं छापने को लेकर पत्रकारों पर बनाया गया दबाव

गिरिडीह। गावां प्रखंड में इन दिनों लोगों को आधार कार्ड बनाने या सुधार करवाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसे देखते हुए दूसरे जगह के लोग पूरे प्रखंड में इधर उधर घूम कर अवैध रूप से आधार कार्ड बना व सुधार रहे हैं और इसके बदले 300 रुपए की वसूली भी ग्रामीणों से कर रहे है।

रविवार को भी एक ऐसा ही मामला गावां प्रखंड के माल्डा बाजार में सामने आया है। जहां सदानंद पंडित के ग्राहक सेवा केंद्र में पचास से अधिक लोगों का आधार बनाया गया। जिन लोगों ने आधारकार्ड बनवाया उन सभी का कहना है कि आधार कार्ड बनाने के बदले उनसे 300 रुपए की अवैध वसूली की गई है।

बता दें कि इस संबंध में जब ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक सदानंद पंडित से पूछा गया तो पहले तो उन्होंने वहां आधार कार्ड बनाने की बात से इंकार किया। बाद में बताया कि माल्डा पांडेयडीह निवासी राजेंद्र पांडेय के पुत्र अवधेश पांडेय द्वारा आधार कार्ड बनाया गया है और ये सब उनके पास प्रिंटर नही होने की बात को कह कर किया गया है। इसके अलावा जब इस संबंध में अवधेश पांडेय से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि हजारीबाग से यूआईडी निर्गत करने का आईडी प्राप्त है और वे वहीं से आधार कार्ड बनाते है। साथ ही उन्होंने बताया कि बहुत लोगों का आधार कार्ड बनाया तो जरूर गया है मगर सभी से 300 रुपए नही लिया गया है।

बताते चलें की पैसा लेकर आधार कार्ड बनाने की बात मीडिया के सामने आने के बाद सर्वप्रथम मामले की लीपा पोती करने का प्रयास किया गया मगर नहीं मानने के बाद अवधेश पांडेय द्वारा अपने भाई जितेंद्र पांडेय द्वारा पत्रकारों को फोन कर धमकी दिलाने का प्रयास भी किया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons