LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

माले की टीम ने किया औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण

  • जर्जर सड़क और प्रदुषण को दुरूस्त करने की प्रशासन से की मांग

गिरिडीह। भाकपा माले की टीम ने ग्रामीणों के कहने पर चाइना मोड़ व आस पास के औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण इलाके की सड़कों का हाल बेहाल है। बड़े-बड़े वाहनों के आवागमन के कारण सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो गई है। ऐसे में फैक्ट्री मजदूर एवं इससे जुड़े हुए तमाम गांव के लोगों को आवागमण करने में काफी परेशानी होती है। साथ ही प्रदूषण पर कोई रोकथाम नहीं है।

मौके पर एक्टू के सह सचिव ताज हसन एवम इंकलाबी नौजवान सभा जिला कमीटी के सदस्य उज्जवल साव ने कहा कि सरकार के वादे विफल साबित हो रहे है। प्रदूषण को लेकर भाकपा माले की टीम ने और यहां के ग्रामीणों ने सरकार से मांग किया है कि जल्द से जल्द रोड बनाया जाए एवं प्रदूषण पर रोकथाम किया जाये। कहा कि अगर प्रदूषण व सड़क निर्माण को लेकर सरकार और जिला प्रशासन गंभीर नही हुई तो भाकपा माले के साथ किसान महासभा, इंकलाबी नौजवान सभा, मजदूर यूनियन धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons