LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

जन समस्याओं को लेकर जारी माले का धरना बीडीओ व सीओ के पहल पर हुआ समाप्त

  • पीएम आवास, जमीन, पेंशन व मनरेगा योजना में मनमानी को लेकर चल रहा था धरना

गिरिडीह। जिले के तिसरी मुख्यालय परिसर में इंनोस व अखिल भारतीय किसान महासभा के कार्यकर्ताओं का जन समस्याओं को लेकर जारी अनिश्चित कालीन धरना शुक्रवार को बीडीओ संतोष प्रजापति और सीओ असीम बाड़ा के आश्वाशन के बाद समाप्त हो गया। इस दौरान पुर्व विधायक राजकुमार यादव सहित सैकड़ो माले कार्यकर्ता व समर्थक आंदोलन में मौजूद थे।


बता दे कि गरीबों के आवास चयनित में गड़बड़ी, जमीन सबंधी समस्या, पेंशन व मनरेगा योजना में मनमानी को लेकर जारी धरना के दौरान शुक्रवार को माले कार्यकर्ताओ ने मुख्यालय के मुख्य गेट को जाम कर दिया था। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे बाजी की। शुक्रवार दोपहर को बीडीओ संतोष प्रजापति ने धरना स्थल पहुंचे और सभी समस्या पर कार्रवाई व निजात दिलाने का आश्वासन दिए।


मौके पर पुर्व विधायक श्री यादव ने कहा कि माले कार्यकर्ता गरीबों की आवाज है। गरीब असहाय लोगों की समस्या को लेकर संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने बीडीओ से कहा कि तिसरी प्रखंड के सिंघो पंचायत के पंचायत सेवक अशोक गोप का बार-बार प्रधानमंत्री आवास करने में मोटी रकम लेने की शिकायत आ रही है उस पंचायत सेवक के उपर जांच कर अविलम्ब कार्यवाही करे। साथ ही धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी ओर सांसद अन्नपूर्णा देवी पर प्रहार करते हुए बोले कि अंशु बरनवाल और चंदन बरनवाल के हत्या को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। कुछ दिन पूर्व सांसद का कार्यक्रम तिसरी मुख्यालय में चला लेकिन जहां कार्यक्रम चल रहा था वहां से मात्र 200 मीटर की दूरी में पीड़ित परिवार का घर रहते हुए भी मिलने का मौका नहीं मिला।


मोके पर प्रखंड सचिव जय नारायण यादव, बालेश्वर यादव, मंटू शर्मा, धर्मेंद्र यादव, मुन्ना राणा, कमलेश यादव, धोबी दास सहित सैंकड़ांे कार्यकर्ता मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons