LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

माले की टीम ने किया सरकारी फण्ड के गलत जगह पर कार्य का निरीक्षण

उपायुक्त से की मामले की जाँच की मांग

गिरिडीह। सिहोडीह वार्ड नम्बर 11 में सरकारी पैसे का गलत इस्तेमाल होने की सूचना पर माले की एक टीम ने उस जगह का निरीक्षण किया। जहाँ आबादी नही है और न ही एक घर बना हुआ है, लेकिन ब्लेक रोड और नालियां नगर निगम के मिली भगत से बन गई है। जबकि उसी वार्ड में कई ऐसे इलाके है जहाँ लोग रहते है घर भी बना हुआ है, वहां पर न ही नाली और न ही सड़क बनी हुई है।
माले नेता राजेश सिन्हा ने इस मामले मंे सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर किसकी मजबूरी थी कि खाली और वीरान पड़े जगह को प्लाॅटिंग कर के रेट बढ़ाने के लिए सरकारी फण्ड का इस्तेमाल किया गया। निश्चित ही इसमे गड़बड़ घोटाला है। उन्होंने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि लोकतंत्र में जनता का पावर होता है। मुहल्ले वाले को इस बात का आभास नही है वरना इसका विरोध कोई राजनीतिक पार्टी नही बल्कि वही की जनता द्वारा किया जाता। लेकिन लोगों ने माले को चुना है इस लड़ाई के लिए हम जनता को धन्यवाद देते है। टीम में माले नेता निशान्त भास्कर और माले नेता ताज हसन भी मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons