माले की टीम ने गादी श्रीरामपुर उपस्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण
- स्वास्थ्य केन्द्र में मिला अव्यवस्था का आलम
- लोगों ने कहा न ही डॉक्टर और न ही नर्स आत है सेंटर
गिरिडीह। गिरिडीह सदर प्रखंड के गादी श्रीरामपुर उपस्वास्थ्य केंद्र में भाकपा माले की टीम ने निरीक्षण किया। केन्द्र में कई खामियां पाई गई। वहाँ पर न तो कोई डॉक्टर रहते है और न ही नर्स रहती हैं। कुछ दवाई भी है वो भी बाथरूम में पड़ा हुआ है। हर जगह गंदगी का अंबार पड़ा हुआ है। जिससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। टीम में सचिव सनातन साहू, सोनू रवानी, सुरेश छोटी, मुन्ना साहू, राजु सिंह, रंजीत रवानी, मो. मज़बूल, बिनोद रवानी, मो. इंतखाब, मो. आजाद, मो. रीनू, पवन दास की अगुवाई में की गयी।
मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि जनता को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। कहा कि उपायुक्त इसकी जाँच करें और ध्यान दे और इसकी कार्यवाही जल्द से जल्द हो।
वहीं टीम को नेतृत्व कर रहे विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा कि सभी जगह जनता का यहीं हाल है। कहा कि चाहे रघुवर सरकार हो या हेमंत सरकार जनता पर कोई ध्यान नहीं दे रहे है। उन्होंने प्रशासन से मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की।




