कोयला लदे दो ट्रक के साथ चार गिरफ्तार, चकमा देकर एक फरार
- देर रात अहिल्यापुर पुलिस ने चार को किया था गिरफ्तार
- मामले में एसडीपीओ और थाना प्रभारी ने भी कुछ कहने से किया इंकार
गिरिडीह। गिरिडीह के अहिल्यापुर थाना के हाजत से गुरुवार की शाम एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा। हाजत से फरार हुआ आरोपी एक ट्रक ड्राइवर बताया जा रहा है। हाजत से फरार होने के बाद आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार करने के लिए अहिल्यापुर पुलिस ने धनबाद रेलवे स्टेशन तक पीछा किया, लेकिन ड्राइवर को पुलिस पकड़ भी नही पाई। वैसे थाना प्रभारी समेत अहिल्यापुर पुलिस के शिंकजे से फरार हुआ ट्रक ड्राइवर का नाम नागो यादव बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार जिले के अहिल्यापुर थाना पुलिस ने बुधवार की देर रात अवैध कोयला लोड दो ट्रक जब्त करने में सफलता पाई थी। इस दौरान पुलिस ने दोनों ट्रक के ड्राइवर समेत चार को गिरफ्तार भी किया था। जानकारी के अनुसार दोनो ट्रक में करीब 60 टन कोयला लोड था। पुलिस ने जिन ट्रकों को जब्त किया था। उसमे एक बिहार तो दूसरा बंगाल का बताया जा रहा है। पुलिस जब्त ट्रकों के चालक और उपचालक को हाजत में रखकर पूछताछ कर ही रही थी कि एक ड्राइवर नागो यादव हाजत से पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। जबकि तीन और आरोपियों को शुक्रवार की सुबह गिरिडीह कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। जेल भेजे गए आरोपियों में बुलेंदर यादव, बिपिन यादव और सिंटू यादव शामिल है।
जानकारी के अनुसार अवैध कोयला लोड दोनो ट्रक धनबाद के गोविंदपुर से लोड हो कर यूपी के बनारस मंडी जा रहा था। इसी दौरान दोनो ट्रक को जब्त किया गया। वैसे जब्त ट्रक का जांच के दौरान ये सामने आया की दोनो ट्रक के मालिक जित्तेंदर सिंह और पुनीत यादव है। इसके बाद पुलिस ने छः आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया।
जानकारी के अनुसार गोविंदपुर के किसी शिवशंकर ट्रेडर्स के नाम पर फर्जी चालान बनाकर बनारस मंडी की तरफ भेजने की तैयारी थी। इसी बीच एसपी अमित रेनू को मिले गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बुधुडीह बाजार से बुधवार की रात दोनो ट्रक को जब्त करने के साथ चारो को गिरफ्तार किया था।
इधर मामले में जब सदर एसडीपीओ अनिल सिंह से बात की गई तो एसडीपीओ ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। जबकि अहिल्यापुर थाना प्रभारी अनिल गुप्ता से जानकारी ली गई तो वो पहले हाजत से भागने की बात से इंकार किया। लेकिन जब कहा से भागने से जुड़ा सवाल पूछा गया तो फोन ही काट दिए और कई बार कॉल करने के बाद भी कॉल नही उठाया।