LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

माले नेताओं ने धनवार की समस्याओं से डीसी को कराया अवगत, निदान की मांग

  • पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने समस्याओं का हल नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी

गिरिडीह। भाकपा माले के नेताओं की एक टीम ने मंगलवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा से मुलाकात कर धनवार इलाके से जुड़ी कई समस्याओं तथा विकास के नाम पर मची लूट से अवगत कराते हुए समस्याओं के समाधान तथा लूट की जांच और कार्रवाई की मांग की। टीम में शामिल राज्य कमिटी सदस्य राजेश यादव, गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा, धनवार के पूर्व जिप सदस्य विनय कुमार संथालिया सहित कई अन्य शामिल थे।

इस दौरान माले नेताओं ने डीसी को 6 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए धनवार-रेंबा के बीच बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुए राजा नदी के पुल का निर्माण तथा निर्माण होने तक डायवर्सन बनाने, अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त हुए नौलखा डैम की मरम्मत कराने, गरीबों के नाम आम सभा में गलत तरीके से लैंडलाइन फोन का बहाना बनाकर हटा दिए जाने की जांच कर इस नाम पर राशि ठगने के दोषियों पर कार्रवाई तथा गरीबों के नाम पीएम आवास सूची में जोड़ने, उच्च विद्यालय घुज्जी गिरिडीह में बच्चों की अधिकता को देखते हुए अतिरिक्त भवन एवं चारदिवारी का निर्माण कराने की मांग की गई।

साथ ही धनवार प्रखंड के पांडेयडीह पंचायत के रुपुटोला टोला में निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र भवन को अधूरा छोड़ कर राशि गबन कर लेने के साथ-साथ धनवार नगर पंचायत में अंतर्गत एनआरईपी द्वारा इरगा नदी पुल के पास विधायक मद से सीढ़ी निर्माण के नाम पर गबन करने की जांच और कार्रवाई की मांग की गई। वहीं दूसरी तरफ धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कार्रवाई नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons