LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

माले नेताओं पर केस दर्ज किये जाने के खिलाफ निकाला कोलडीहा में प्रतिवाद मार्च

  • कहा माले नेताओं पर एक साजिश के तहत किया गया है झुठा केस

गिरिडीह। मुंद्रा राइस मिल प्रकरण में माले नेताओं पर एक साजिश के तहत प्राथमिकी दर्ज किए जाने के खिलाफ माले कार्यकर्ताओ ने शहर के कोल्डीहा में प्रतिवाद मार्च निकाला। इस दौरान माले कार्यकर्ताओं ने अपने नेताओं पर झूठा केस करने का आरोप लगाते हुए तीव्र भर्त्सना की।

माले के उज्ज्वल साव, ताज़ हसन, मिन्टू मलिक, सरफराज आदि मामले की निंदा करते हुए कहा कि फैक्ट्री मालिकों तथा सफेदपोश नेताओं की साजिश चलने नहीं दी जाएगी। जनता समय पर इसका माकूल जवाब देगी। कहा कि पार्टी नेताओं को एक सुनियोजित साजिश के तहत झूठे केस में फंसाया गया है, क्योंकि वे लगातार फैक्ट्री इलाके में मजदूरों के शोषण के खिलाफ तथा उनकी मौत होने पर मुआवजा लिए लड़ाई लड़ते रहे हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे।

मार्च में मो. इस्तिखार अंसारी, इकराम अंसारी, इसराफिल, अब्दुल मजीद, तौहीद अंसारी, नसीम सद्दाम, जियोउद्दीन, शमशाद, बाबू, इदरीस, मेहताब, मुख्तार, रौशन, आलम, मिन्टू, सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons