दस सूत्री मांगों को लेकर पद यात्रा करते हुए बिजली विभाग पहुंचे माले नेता
- महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन, जर्जर तार पोल बदलने सहित कई बिन्दुओं पर हुई सकारात्मक चर्चा
गिरिडीह। विभिन्न मांगों को लेकर माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा, एपवा नेत्री प्रीति भास्कर,माले नेता निशांत भास्कर,माले नेता नौसाद अहमद चांद,राजन और नौसाद आलम के नेतृत्व में काफी संख्या में लोग पैदल मार्च करते हुए डाडीडीह बिजली ऑफिस पहुंचे और चरमराई विद्युत व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान माले के प्रतिनिधि मंडल ने बिजली विभाग के महाप्रबंधक से मुलाकात की और 10 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सोंपा। इस क्रम में महाप्रबंधक ने सभी मांगों पर विस्तार से चर्चा की और उसे पूरा करने का आश्वासन दिया।
मौके पर माले नेताओं ने कहा कि शहर क्षेत्र के अलावे आस पास के ग्रामीण इलाकों में बिजली की तार की स्थिति काफी जर्जर है। जिसके गिरने से आए दिन हादसा हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ हाईटेंशन तार से मुफ्फसिल क्षेत्र के पहाड़ीडीह में एक महिला और आज एक भैंस मर चुकी है। कहा कि बिजली विभाग को जर्जर तार को बदलने के साथ ही बिजली विभाग की लापरवाही से मरने वालों को मुआवजा देना होगा।
वहीं माले नेत्री प्रीति भास्कर ने कहा बिजली विभाग पिछले दो साल से हरिचक, मोसफडीह, सिकदारडीह इलाके के उपभोक्ताओं को दिये जाने वाले बिजली बिल में गड़बडी है। साल भर से बिजली बिल नही आ रहा है। वहीं माले नेता नौसद अहमद चांद ने कहा कि घर घर जागरूकता फैलाने की जरूरत है। कहा की वार्ड 27 में तार जर्जर है हमेशा हादसा होने की संभावना बनी रहती है।