माले ने शहर के विभिन्न मुहल्लों के जर्जर बिजली तार को बदलने की की मांग
- जीएम कार्यालय के समक्ष आंदोलन की दी चेतावनी
गिरिडीह। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 32 के बाल्टी कारखाना रोड में बिजली तार जर्जर स्थिति में है। वहीं सिरसिया स्थित बिरसा मोहल्ला का भी हाल बेहाल है, जहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। मामले की जानकारी मिलने के बाद गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा और गांडेय प्रभारी सह किसान नेता राजेश यादव मौके पर पहुंचे और दोनों मुहल्लों में जर्जर बिजली तार देखकर भड़क गए। इस दौरान उन्होंने बिजली विभाग से मांग करते हुए कहा कि जल्द ही बिजली के तारों को नही बदला गया तो माले आंदोलन को बाध्य होगी। इस दौरान उन्होंने जर्जर हो चुके हाईटेंशन तार को भी हटाने की मांग की।
Please follow and like us: