LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

किसानों पर हो रहे दमानात्मक कार्रवाई के खिलाफ माले ने फूंका पीम मोदी का पुतला

कहा देश को काॅरपोरेट घरानों के हवाले करना चाहती है केन्द्र सरकार

गिरिडीह। देश में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन तथा उसके ऊपर हो रहे दमन के खिलाफ मंगलवार को भाकपा माले ने स्थानीय झंडा मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया। कार्यक्रम की अगुवाई पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य राजेश कुमार यादव तथा गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा कर रहे थे।

नए कृषि कानून से किसानों को गुलाम बनाने की हो रही है साजिश

मौके पर दोनों नेताआंे ने कहा कि किसानों के खिलाफ मोदी सरकार द्वारा लाए गए काले कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर के किसान आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन इससे बेफिक्र और बेपरवाह मोदी सरकार देश की जनता का ध्यान बांटने की साजिश कर रही है और संघर्ष कर रहे किसानों के खिलाफ सुरक्षा जवानों को उतारकर टकराव के रास्ते पर जा रही है। कहा कि जय जवान, जय किसान का नारा मौजूदा सरकार ने अप्रासंगिक कर अब लड़ जवान, मर किसान का नारा बुलंद किया है। कहा कि नए कृषि कानून से किसानों को गुलाम बनाने की साजिश की जा रही है। सभी कुछ काॅरपोरेटों के रहमों करम पर रख छोड़ने की सरकार की खतरनाक प्लानिंग है। सरकार को किसानों की इतनी फिक्र थी तो जिन किसानों की तथाकथित बेहतरी के लिए उन्होंने कानून बनाया उनसे कानून बनाते वक्त भी विचार करना चाहिए था। लेकिन ऐसा नहीं कर सरकार ने काॅरपोरेट परस्ती में ये कानून किसानों और देश पर थोप दिया है।

पुतला दहन के दौरान थे उपस्थित

उन्होंने कहा कि सरकार को तत्काल काले कृषि कानून को वापस लेकर किसानों के एमएसपी की गारंटी सहित उनकी अन्य सुविधाओं की गारंटी को लेकर कानून लाना चाहिए। पुतला दहन कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य मनोहर हसन बंटी, नौशाद अहमद चांद, मिंटू मलिक, सुभान, सलमान, कन्हैया सिंह, भोला दास, समशेर, सोहेल, मनीष, गुफरान, सफीक, युनूस, राजा समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons