मैजिक मालवाहक वाहन ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, एक की मौत
- जीजा और साला बाइक से जा रहे थे सतगांवा
गिरिडीह। गावां थाना क्षेत्र के अमतरो पुल के पास एक मैजिक मालवाहक वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दुर्घटना के शिकार हुए एक युवक की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया जाता है कि देवरी थाना क्षेत्र के बंगारो निवासी अंजीत कुमार पिता लालजीत दास उम्र 24 वर्ष अपने जीजा मोहन दास के साथ सतगावां जा रहे थे। इसी बीच अमतरो पुल के पास सतगावां की ओर से तेज गति से आ रहे है एक मैजिक मालवाहक वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से बेहतर इलाज के लिए बाइक सवार दोनों युवकों को गावां अस्पताल लाया गया। जहां घायल मोहन दास को डॉ हब्बीबुलाह खान ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। जबकि अंजीत कुमार का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद ग्रामीणों ने चालक और वाहन को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।