LatestNewsकोडरमागिरिडीहझारखण्डपॉलिटिक्सराँची

मधुपुर उपचुनाव: 76.61 प्रतिशत हुआ मतदान

  • चुनावी मैदान में खड़े प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में हुई कैद
  • कोविड गाइडलाइन के साथ शांतिपूर्ण तरीके से हुई वोटिंग
  • झामुमो के हफीजुल हसन और भाजपा के गंगा नारायण सिंह में कड़ा मुकाबला

रांची/गिरिडीह। मधुपुर उपचुनाव को लेकर शनिवार को शांतिूपर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया। मतदान के दौरान विधानसभा के 487 बूथों पर कोविड गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखते हुए मतदान कराया गया। शाम 5 बजे तक 76.61 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मतदान का प्रयोग किया। चुनावी मैदान में 6 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। इनमें से भाजपा और झामुमो के प्रत्याशियों को छोड़ कर शेष निर्दलीय हैं। अब 2 मई को नतीजे आएंगे।


मधुपुर उपचुनाव में हाजी हुसैन अंसारी के पुत्र और पर्यटन मंत्री और हफीजुल हसन झामुमो के प्रत्याशी हैं। वहीं, भाजपा ने गंगा नारायण सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। साथ ही चार निर्दलीय अशोक ठाकुर, उत्तम कुमार यादव, किशन कुमार बथवाल व राजेंद्र कुमार मैदान में हैं। वहीं, मधुपुर विधानसभा सीट पर पिछले दो दशकों से झामुमो और भाजपा के बीच सीधी टक्कर होती आ रही है। इस बार भी दोनों के बीच कड़े मुकाबले की संभावना बनी हुई है।

मतदान केन्द्र पर किये जा रहे थे कोविड नियमों का पालन

कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी बूथों पर देखते हुए पीपीई किट, सैनिटाइजर, ग्लव्स, मास्क, हैंड वाॅश, थर्मल स्कैनर, फेस शील्ड आदि की व्यवस्था की गई थी। साथ ही बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मतदान केंद्रों पर प्रतिनियुक्त कर्मियों व मतदाताओं के स्वास्थ्य सुविधाओं को देखते हुए भी पीपीई किट, सैनिटाइजर, ग्लव्स, मास्क, हैंड वाॅश, थर्मल स्कैनर, फेस शील्ड आदि की व्यवस्था की गई थी।

मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन के बाद से सीट है खाली

गौरतलब है कि 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में मधुपुर सीट से झामुमो प्रत्याशी हाजी हुसैन अंसारी ने जीत दर्ज की थी। हेमंत सरकार में वे अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बने थे। कोरोना संक्रमित होने के बाद वे ठीक भी हो गए थे, लेकिन तीन अक्टूबर 2020 को उनका निधन हो गया था। उसके बाद से यह सीट खाली थी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons