डुमरी उपचुनाव: 15वें राउंड से इंडिया(झामुमो) प्रत्याशी ने बनाई बढ़त
- 17वें राउंड में चार हजार 43 वोट से झामुमो प्रत्याशी आगे
गिरिडीह। गिरिडीह बाजार समिति में डुमरी उपचुनाव का मतगणना कार्य जारी है। 17वें राउंड तक का परिणाम आ चुका है। जिसमें इंडिया समर्थित उम्मीदवार मंत्री बेबी देवी चार हजार 43 वोटो से एनडीए उम्मीदवार यशोदा देवी से आगे चल रही है। हलांकि दोनों प्रत्याशियों के बीच मुकाबला काफी दिलचस्प दिख रहा है। शुरूआत के पहले राउंड में जहां एनडीए उम्मदवार यशोदा देवी ने बढ़त के साथ अपना खाता खोली। वहीं दूसरे और तीसरे राउंड में इंडिया उम्मीदवार बेबी देवी बढ़त आगे रही, लेकिन चौथे राउंड से 14वें राउंड तक लगातार एनडीए उम्मीदवार यशोदा देवी हावी रही। हालांकि 15वें राउंड में इंडिया समर्थित झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी ने बढ़त बनानी शुरू कर दी है। 16वें रांउड में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी को जहां 61572 वोट प्राप्त हो चुके है। वहीं एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 59125 वोट प्राप्त हुए है। जबकि 17वें राउंड में चार हजार 43 वोट से झामुमो प्रत्याशी आगे निकल गई है। परिणाम के अनुसार 17वें राउंड में झामुमो की बेबी देवी को 66708 वोट और आजसू की यशोदा देवी को 62665 वोट मिले है।