डुमरी उपचुनाव: पहले राउंड में एनडीए तो दूसरे रांउड में इंडिया समर्थित उम्मीदवार निकली आगे
गिरिडीह। डुमरी उपचुनाव को लेकर मतगणना जारी है। इस बीच पहले चरण के मतगणना में जहां में एनडीए की यशोदा देवी इंडिया की बेबी देवी से 1696 वोट से आगे थी। वहीं दूसरे चरण में इंडिया प्रत्याशी बेबी देवी एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को पीछे छोड़ते हुए 1242 वोट से आगे हो गई है। दूसरे राउंड में बेबी देवी को जहां 7314 वोट मिले वहीं एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 5973 वोट हासिल हुए है। वहीं एआईएमएआईएम के प्रत्याशी अब्दुल मोबिन रिजवी को दूसरे राउंड में महज 125 वोट मिले। जबकि झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी को पहले राउंड में 2859 वोट मिले थे, जबकि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को पहले राउंड में 4124 वोट मिले थे। वहीं एआईएमएआईएम के अब्दुल मोबिन रिजवी को पहले राउंड में 55 वोट मिले थे। इस तरह से पहले रांउड से ही एनडीए और इंडिया प्रत्याशियों के बीच मुकाबला दिलचस्प होता दिखाई दे रहा है।