अवैध शराब के खिलाफ गांवा थाना पुलिस की कार्रवाई लोगों के लिए आईवाॅश तक सीमित
गिरिडीहः
गिरिडीह के गांवा थाना इलाके के गरहीसांख इलाके में पदाधिकारियों के संरक्षण से चल रहे अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई को स्थानीय लोग सिर्फ गांवा पुलिस द्वारा आईवाॅश मान रहे है। क्योंकि गांवा थाना पुलिस की कार्रवाई गरहीसांख तक सिमट कर रह गया। जबकि अवैध शराब के असल धंधेबाजो अड्डा इसके सटे कई और गांवो में अब भी संचालित है। जहां गरहीसांख में हुए कार्रवाई के दुसरे दिन भी धड़ल्ले से चल रहा है। इसके सटे गांवो में सोमर साव और उसके सहयोगियों द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनाकर खपाया जा रहा है। जबकि गरहीसांख में इसी सोमर साव के अड्डे पर गांवा पुलिस ने कार्रवाई के दौरान महुआ शराब बनाने वाले भट्टियों को ध्वस्त किया। तो कई क्विंटल जावा महुआ को भी नष्ट कर दिया था। लेकिन जानकरों की मानें तो सोमर साव व उसके सहयोगियों द्वारा गरहीसांख से सटे कई और गांवो में अब भी जावा महुआ के सहारे अवैध शराब बनाने के साथ खपाया जा रहा है। जिन गांवो की यहां बात हो रही है कि वहां उम्मीद भी जताया जा रहा है कि कई टन महुआ जब्त हो सकता है। साथ ही एक साथ कई भट्ठियों के होने की बात कही जा रही है। लेकिन गांवा पुलिस वैसे इलाकों में नहीं घुस रही है।