LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

अवैध शराब के खिलाफ गांवा थाना पुलिस की कार्रवाई लोगों के लिए आईवाॅश तक सीमित

गिरिडीहः
गिरिडीह के गांवा थाना इलाके के गरहीसांख इलाके में पदाधिकारियों के संरक्षण से चल रहे अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई को स्थानीय लोग सिर्फ गांवा पुलिस द्वारा आईवाॅश मान रहे है। क्योंकि गांवा थाना पुलिस की कार्रवाई गरहीसांख तक सिमट कर रह गया। जबकि अवैध शराब के असल धंधेबाजो अड्डा इसके सटे कई और गांवो में अब भी संचालित है। जहां गरहीसांख में हुए कार्रवाई के दुसरे दिन भी धड़ल्ले से चल रहा है। इसके सटे गांवो में सोमर साव और उसके सहयोगियों द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनाकर खपाया जा रहा है। जबकि गरहीसांख में इसी सोमर साव के अड्डे पर गांवा पुलिस ने कार्रवाई के दौरान महुआ शराब बनाने वाले भट्टियों को ध्वस्त किया। तो कई क्विंटल जावा महुआ को भी नष्ट कर दिया था। लेकिन जानकरों की मानें तो सोमर साव व उसके सहयोगियों द्वारा गरहीसांख से सटे कई और गांवो में अब भी जावा महुआ के सहारे अवैध शराब बनाने के साथ खपाया जा रहा है। जिन गांवो की यहां बात हो रही है कि वहां उम्मीद भी जताया जा रहा है कि कई टन महुआ जब्त हो सकता है। साथ ही एक साथ कई भट्ठियों के होने की बात कही जा रही है। लेकिन गांवा पुलिस वैसे इलाकों में नहीं घुस रही है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons