गौवंश से लोड आटो को उन्मादी युवकों ने गिरिडीह शहर के बरगंडा पुल के समीप लगाया आग, दो युवकों का किया पीटाई
सिहोडीह में ही दुसरे आटो को भी पकड़ा, तो बिचाली के ढेर में पाया गौवंश
पुलिस के पहुंचने पर माहौल हुआ शांत
गिरिडीहः
गिरिडीह शहर के बरगंडा स्थित नया पुल के समीप गौवंश लोड कर ले जा रहे एक आटो में गुरुवार की शाम कुछ युवकों ने आग लगा दिया। तो दुसरे आॅटो का शीशा तोड़ दिया। मुफ्फसिल थाना इलाके के सिहोडीह के आम बगान के समीप गौवंश लोड दुसरे आॅटो का शीशा तोड़ने की बात कही जा रही है। यहां भी जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ अनिल सिंह और मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पहुंचे। और माहौल को समान्य किया। इधर जिस आटो को आग लगाया गया। उस आटो को अपने अपाची बाईक से बैकअप दे रहे दो युवकों को उन्मादी भीड़ ने जमकर पीटाई कर दिया। भीड़ की पीटाई से जख्मी हुए दोनों युवकों का इलाज फिलहाल सदर अस्पताल में चल रहा है। गनीमत रही कि वक्त पर डीएसपी संजय राणा और नगर थाना प्रभारी रामनारायण चाौधरी को सूचना मिल गई। इसे एक बड़ा घटना होने से बच गया। और दोनों युवकों को पुलिस ने सुरक्षित निकाल कर सदर अस्पताल भेजा। जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है। पीटाई से जख्मी युवकों की पहचान मो. कैफी खान और मो. आसिफ के रुप में हुआ है। दोनों युवक शहर के गद्दी मुहल्ला के रहने वाले बताएं जा रहे है। घटना के तुंरत बाद स्थानीय लोगों ने ही जलते हुए आटो को पानी डालकर बुझाने के प्रयास में जुट गए। क्योंकि आटो में गौवंश को बिचाली से छिपाकर लोड किया गया था। लिहाजा, आटो में आग लगते ही बिचाली भी जलना शुरु हो गया। और कुछ देर में ही पूरे आटो को अपने चपेट में ले लिया।
स्थानीय लोगों की मानें तो ये दोनों कैफी और आसिफ एक गौवंश से लदे लोड आटो को पीछे से संरक्षण देते आ रहे थे। वहीं अस्पताल में इलाजरत कैफी और आसिफ ने गौवंश से लोड आटो से अपने को अलग बताते हुए कहा कि उन्हें उस आटो से कोई लेना-देना नहीं था।
जानकारी के अनुसार बेंगाबाद रुट से दो अलग-अलग आटो में एक-एक गौवंश को लोड कर शहर की तरफ पहुंचाया जा रहा था। लेकिन दोनों आटो में लोड गौवंश को कहां पहुंचाया जाना था। यह तो फिलहाल स्पस्ट नहीं हो पाया। लेकिन दोनों आटो में बिचाली के ढेर में गौवंश को छिपाकर रखा गया था। इसमें एक गौवंश लोड आटो ने सिहोडीह के समीप किसी को टक्कर मार दिया। और वहां से भागने लगा, इसी दौरान सिहोडीह के कुछ युवक उस आटो का पीछा करते हुए बरगंडा नया पुल के समीप पुराने एलआईसी कार्यालय तक पहुंच गए। इस दौरान युवकों ने जब आटो का जांच किया। तो एक गौवंश लोड पाया।
इसी बीच भीड़ का फायदा उठाकर आटो में सवार चालक समेत दो भागने में सफल रहे। इसके बाद युवकों को गुस्सा भड़का और गौवंश को उतार कर आग लगा दिया। इधर गौवंश से लोड दुसरा आटो जब नया पुल के समीप पहुंचा। तो एलआईसी कार्यालय के समीप जलते आटो को देखकर वापस बेंगाबाद की और जाने लगा। लेकिन यहां भी सिहोडीह के स्थानीय युवकों ने इस आटो को रोक कर जांच किया। तो उसमें गौवंश को देख भड़क उठे। इस आटो के चालक समेत दो भागने में सफल रहे। लेकिन गुस्साएं लोगों ने आटो का शीशा फोड़ दिया।