अवैध शराब से लोड ओमनी पुलिस को देख होने लगी फरार, हुआ दूघर्टनाग्रस्त, गिरिडीह मुफ्फसिल पुलिस ने किया जब्त
गिरिडीहः
अवैध शराब लेकर भागने के क्रम में दूघर्टनाग्रस्त हुए मारुति ओमनी को गिरिडीह मुफ्फसिल थाना पुलिस ने शुक्रवार की सुबह जब्त किया। लेकिन दूघर्टनास्ग्रत होने के बाद मारुति ओमनी में लोड शराब को स्थानीय लोगों ने भी लूट लिया। लिहाजा, पुलिस को ओमनी से महज 165 लीटर शराब बरामद हुआ। तो दुसरी तरफ स्पस्ट नहीं हो पाया कि गाड़ी में अवैध शराब का कितना स्टाॅक था। क्योंकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने शराब लूट लिया था। इधर पुलिस अब मारुति ओमनी के मालिक और ओमनी में लोड शराब के मालिक का पता लगाकर दोनों के खिलाफ केस दर्ज करने की प्रकिया में जुटी हुई है। लेकिन पुलिस की मानें तो ओमनी मंे लोड अवैध 165 लीटर ब्लू बर्डस शराब से भरे बोतल डुमरी के रास्ते गिरिडीह ही पहुंचाए जा रहे थे। जानकारी के अनुसार डुमरी की और से एक मारुति ओमनी में अवैध शराब का स्टाॅक लेकर गिरिडीह की और आ रहा था। शराब से भरे वाहन को चालक काफी तेज गति से चलाते हुए गिरिडीह की और जा रहा था। तो दुसरी तरफ मुफ्फसिल थाना की पुलिस अहले सुबह गश्ती पर था। तेज गति से जा रहे मारुति ओमनी को पुलिस ने रुकने का इशारा भी किया। लेकिन जब ओमनी नहीं रुकी, तो पुलिस ने शराब से लोड वाहन का पीछा करना शुरु किया। इसी क्रम में शराब से लोड गाड़ी गिरिडीह-डुमरी रोड के बराकर नदी के समीप दूघर्टनाग्रस्त हो गई। जिसमें चालक भागने में तो सफल रहा। लेकिन गाड़ी में लोड शराब को स्थानीय लोगों द्वारा लूटे जाने की बात कही जा रही है। इस बीच पुलिस जब घटनास्थल पहुंची, तो ओमनी से 165 लीटर शराब जब्त करने के साथ ओमनी को थाना ले गई।