लाईवलीहुड प्रमोशन सोसाईटी ने किया रोजगार सृजन मेला का आयोजन
- युवाओं के बीच बांटे गए ज्वांईनिंग लेटर, 15 से अधिक कंपनियों ने लिया हिस्सा
- योजनाओं को पूरी पारदर्शीता के साथ धरातल पर उतारने की कही गई बात
गिरिडीह। राज्य लाईवलीहुड प्रमोशन सोसाईटी के द्वारा सोमवार को झंडा मैदान में रोजगार सृजन मेला का आयोजन किया। मेला का उद्घाटन सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, जमुआ विधायक केदार हाजरा, गांडेय विधायक सरफराज अहमद, जिप अध्यक्ष मुनिया देवी और लाईवलीहुड के डीपीएम संजय गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान छह युवाओं को प्राईवेट कंपनियों में अलग-अलग पदों के लिए ज्वांईनिंग लेटर वितरण किया।
मेला को संबोधित करते हुए सदर विधायक श्री सोनू ने कहा कि केन्द्र सरकार के वित्तीय सहयोग से संचालित यह एजेंसी अभी कुछ दिनों से भेदभाव के साथ योजनाओं को संचालित कर रही है। जबकि होना यह चाहिए कि लाईवलीहुड को एक-एक योजना पूरी पारदर्शिता के साथ धरातल पर कैसे उतरे, इस पर ठोस पहल करनी चाहिए। सदर विधायक ने कहा कि महामारी के बाद से कई बदलाव हुए है उसमें नौकरी प्रमुखता के साथ शामिल है। महामारी ने लोगों के हाथ से नौकरी छीना है। ऐसे में रोजगार को फोकस कर योजनाओं को लागू करने की जरुरत है।

मौके पर गांडेय विधायक सरफराज अहमद ने कहा कि लाईवलीहुड प्रमोशन सोसाईटी का यह रोजगार सृजन मेला युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित हो, इसका प्रयास करने की जरुरत है। वहीं जमुआ विधायक केदार हाजरा ने कहा कि वर्तमान हालात में नौकरी सबसे बड़ी समस्या बनकर उभरा है। लेकिन इस परेशानी को दूर करने के लिए मोदी सरकार का विजन बेहद स्पष्ट है कि नौकरी करने की जगह हर युवा नौकरी देने वाला बने और अब यह तेजी से दिख रहा।
इधर डीपीएम संजय गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि कुल 15 कंपनियों ने रोजगार सृजन मेला में हिस्सा लिया है। जिसमें टू कॉम्स कंस्लटिंग, आमधनी प्राईवेट लिमिटेड, अरविंद मिल्स लिमिटेड, सेफ एक्सप्रेस, विजन इंडिया सर्विस, न्यू ईरा इन्स्ट्रीयल सर्विस समेत अन्य कंपनी शामिल है।
रोजगार सृजन मेला को सफल बनाने में डीआरडीए निदेशक आलोक कुमार, लाईवलीहुड प्रमोशन सोसाईटी के जिला प्रबंधक आदित्य शर्मा समेत अन्य ने महत्पूर्ण भूमिका निभाई।