पांच सूत्री मांगों को लेकर साक्षरता प्रेरक संघ ने झामुमो कार्यालय के समक्ष दिया धरना
- मानदेय बढ़ोतरी के साथ ही पारा शिक्षक में समायोजन करने की मांग
गिरिडीह। जिले के विभिन्न प्रखण्डों से आये हुए साक्षरता प्रेरकों द्वारा मंगलवार को झारखण्ड मुक्ति मोर्चा कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया। इस दौरान प्रेरकों ने झामुमो कार्यालय के समक्ष अपने-अपने विचार रखते हुए मानदेय बढ़ोतरी, पारा शिक्षक के रूप में समायोजन करने सहित पांच सूत्री मांगों को रखा।
मौके पर धरना कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रेरक संघ के जिला अध्यक्ष जय प्रकाश वर्मा ने कहा कि साक्षरता प्रेरक पिछले 2003 से 2010 तक निःस्वार्थ भाव से शिक्षा के क्षेत्र में पंचायत स्तर पर कार्य करते रहे है। जिसे देखते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित भी किया गया था। कहा कि वर्ष 2011 में सरकार द्वारा विज्ञापन निकाल कर 2000 के मामूली मानदेय पर पंचायत प्रेरक के पद पर नियुक्त किया गया। जिसके बाद से साक्षरता कार्यक्रम से जुड़ कर प्रेरकों द्वारा सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने का काम करते रहे। कहा कि आज नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में प्रेरकों को अनदेखी कर कार्यक्रम से उन्हें दूर रखा जा रहा है। वहीं प्रेरकों का लगभग छह माह का बकाया मानदेय नही दिया गया है।