विधिक जागरूकता मोबाइल वैन से ग्रामीणों को किया जा रहा है जागरूक
- “आजादी का अमृत महोत्सव” के तहत 14 नवम्बर तक चलेगा विधिक जागरूकता अभियान
कोडरमा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार व राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा भारतवर्ष के आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर “आजादी का अमृत महोत्सव” के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं अलग-अलग पंचायतों व सुदूरवर्ती इलाकों में अलग-अलग विषयों पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक चलने वाले इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में चंदवारा प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार के लिए प्रचार वाहन (मोबाइल वैन) के द्वारा लोगों को जागरूक करने का अभियान काफी जोर-शोर से चल रहा है।
इस बाबत जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अभिषेक प्रसाद ने बताया कि पैन इंडिया विधिक जागरूकता शिविर आम नागरिको को क़ानूनी रूप से जागरूक करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। मोबाइल वैन के माध्यम से चंदवारा प्रखंड के दर्जनों गावों का भ्रमण करते हुए डोर टू डोर जाकर लोगों को विभिन्न क़ानूनी प्रावधानों, जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों एवं केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
बताया कि मोबाइल वैन के माध्यम से पारा लीगल वोलेनटियर सुदूरवर्ती गावों में जाकर लोगों को क़ानूनी रूप से जागरूक कर रहे है। शुक्रवार को मोबाइल वैन के माध्यम से चंदवारा प्रखंड के कोकडंडा, हरली, करियामा, थाम, काँटी, बडकी धमराय, छोटकी धमराय, जोलहा करमा, कोटवारडीह, ताराटांड, सहित अन्य इलाकों में जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके अलावा मरकच्चो प्रखंड के पपलो, कोडरमा प्रखंड के लोकाई सहित अन्य इलाके में भी विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन चलाया गया।
जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने में चंदवारा प्रखंड के पीएलवी अशोक कुमार यादव, कोडरमा प्रखंड के पीएलवी सुभाष मिस्त्री, डोमचांच प्रखंड पीएलवी सुब्रत मुखर्जी, फ्रंट ऑफिस के पीएलवी मनोज कुमार, मरकच्चो प्रखंड के पीएलवी महेश्वरी प्रसाद कुशवाहा आदि सक्रिय रूप से योगदान दे रहें है।