थाना परिसर में विधायक ने किया सामुदायिक शौचालय का शिलान्यास
कहा हेमंत सरकार के कार्यकाल में रूका विकास का पहिया
जमुआ(गिरिडीह)। शनिवार को जमुआ थाना परिसर में शुलभ शौचालय का शिलान्यास विधायक केदार हाजरा ने किया। विधायक मद से मुख्यमंत्री विकास योजना के तहत आठ लाख चालीस हजार रुपये की लागत से शौचालय का निर्माण होगा। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक हाजरा ने कहा कि थाना में पदस्थापित पुलिसकर्मियों और न्याय की आस में यहां आने जाने वाले लोगों को शौचालय के अभाव में परेशानियों का सामना करना पड़ता था। जिसे देखते हुए उन्होंने थाना परिसर में शुलभ शौचालय निर्माण कराने का मन बनाया। वह क्षेत्र के विकास के प्रति हमेशा से सजग रहे हैं। जमुआ स्थित इंदिरा गांधी उच्च विधालय में भवन का अभाव है। कुछ दिनों के भीतर स्कूल परिसर में भवन निर्माण की आधारशिला रखेंगे। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के सीएम बनने के बाद से प्रदेश में विकास का पहिया रुक सा गया है।
मौके पर थे उपस्थित
इस दौरान सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र यादव, मुखिया महेंद्र यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक सिंह, भाजपा नेता परमेश्वर यादव, ओबीसी प्रकोष्ट के अध्यक्ष बैजनाथ यादव, भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष रन बहादुर पासवान, बिनय राय, शंकर यादव, अनंत साव, उमेश साव, बालगोविंद यादव, सुरेश हाजरा, मनोज हाजरा, राजू रविदास , पुलिस पदाधिकारी बिरबल सिंह, संजीव कुमार, रामु वर्मा सहित कई उपस्थित थे।