सदर अस्पताल में आक्सीजन सपोर्टेड बेड और पेटियाट्रिक आईसीयू वार्ड का गिरिडीह विधायक ने किया शिलान्यास
शिलान्यास के बाद भाजपा को वर्चुअल धरना देने वाली पार्टी बताया
गिरिडीहः
कोरोना महामारी के मध्यम पड़ते दुसरे लहर और संभावित तीसरे लहर से निपटने की तैयारी गिरिडीह के सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने एक बार फिर तेज कर दिया। बुधवार को सदर अस्पताल में प्रस्तावित आक्सीजन सर्पोटेड दो सौ बेड का शिलान्यास विधायक सोनू और प्रभारी सिविल सर्जन डा. सिद्धार्थ सन्याॅल ने किया। अस्पताल के जिन वार्डो में आक्सीजन सर्पोटेड बेड लगने है। उनका निरीक्षण भी विधायक ने किया। जबकि अस्पताल परिसर में पूर्व से संचालित बच्चों के कुपोषण उपचार केन्द्र को भी हटाकर अब पेटियाटीक आईसीयू वार्ड में तब्दील करने की प्रकिया शुरु होगा। तीसरे लहर में बच्चों के संक्रमित होने की बात सामने आने के बाद विधायक द्वारा बच्चों को संक्रमण से बचाने का प्रयास पेटियाट्रीक आईसीयू वार्ड में भर्ती कर किया जाएगा। इधर शिलान्यास के बाद विधायक सोनू ने हेंमत सरकार के निर्देश पर अस्पताल के वार्डो में आॅक्सीजन सपोर्टेड बेड लगाने का निर्देश हुआ है। इसके निर्माण की प्रकिया भी शुरु हो चुका है। संभवत अगले डेढ़ माह में आॅक्सीजन सपोर्टेड 200 सौ बेड बनकर तैयार होगें। यही नही अस्पताल में आॅक्सीजन प्लांट निर्माण भी जल्द कर लिया जाएगा। इसके लिए स्थल चयन कर लिया गया है।
हालांकि शिलान्यास के दौरान विधायक सोनू ने भाजपा को वर्चुअल धरना देने वाली पार्टी का संज्ञा देते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ वर्चुअल धरना देने तक सीमित रह गई है। कोरोना काल में भाजपा की राजनीतिक जारी रहा। दुसरी तरफ झामुमो कार्यकर्ता संक्रमण के दौर में राहत कार्य लगातार चलाते रहे। इधर शिलान्यास के दौरान चैंबर आॅफ काॅमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला, झामुमो नेता अभय सिंह समेत कई मौजूद थे।