LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

बगोदर में केन्द्रीय व राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा और जगरन्नाथ समेत विधायकों ने किया डिग्री कॉलेज का शिलान्यास

गिरिडीहः
लंबी प्रतीक्षा के बाद गिरिडीह के बगोदर को 13 करोड़ 18 लाख का डिग्री कॉलेज मिलने का रास्ता साफ हुआ। मंगलवार को केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, राज्य के शिक्षा मंत्री जगरन्नाथ महतो, बगोदर विधायक विनोद सिंह और पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो ने प्रस्तावित डिग्री कॉलेज का आधारशिला रखा, और शिलान्यास किया। इतने बड़ी राशि से नए सरकार के गठन के बाद जिले के प्रखंड में किसी बड़े प्रस्तावित शिक्षण संस्थान के निर्माण का रास्ता साफ हुआ। शिलान्यास समारोह के दौरान बगोदर की प्रमुख आशा राय और उपप्रमुख हरेन्द्र सिंह भी शामिल हुए। बगोदर में डिग्री कॉलेज शिलान्यास के बाद केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने बगोदर के चाौधरीबांध गांव में आदर्श ग्राम योजना का भी आधारशिला रखी। और कई योजनाओं का शिलान्यास किया। जबकि सरिया और बिरनी के गांव पहुंच कर केन्द्रीय मंत्री ने सांसद आदर्श ग्राम योजना का शुरुआत की। जिसमें सिंचाई समेत नल से जल मिशन योजना शामिल था। इधर बगोदर में प्रस्तावित डिग्री कॉलेज के शिलान्यास समारोह को लेकर केन्द्रीय शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि अब उन्हें उम्मीद है कि उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को कहीं और जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि प्रस्तावित डिग्री कॉलेज राज्य के विनोभा विवि से जुड़ा होगा। इस दौरान शिलान्यास समारोह में काफी संख्या में अलग-अलग दलों के समर्थक मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons