कोरोना के नये रुप को लेकर जांच के साथ वैक्सीनेशन पर लाएं तेजी: एसडीएम
- अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में अस्पताल प्रबंधन की बैठक संपन्न
कोडरमा। अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में अस्पताल प्रबंधन सदर अस्पताल कोडरमा की बैठक की गयी। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि मरीजों का अधिक से अधिक गोल्डेन कार्ड बनायें। उन्होंने समीक्षा के दौरान पाया कि वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी है, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन को प्राथमिकता के आधार पर ज्यादा से ज्यादा करें। सदर अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों का ईलाज बेहतर हो इसका विशेष ध्यान रखें। कोविड के नये केस मिलने पर जांच अभियान में तेजी लायें। सदर अस्पताल में जीवनरक्षक दवाएं उपलब्ध हो इसका ख्याल रखे।
कहा कि कुपोषण उपचार केंद्र में बच्चों का उपचार सही से करें। कुपोषण से शिकार बच्चों का चिन्हित एवं जांच में तेजी लाये। नो कॉस्ट, लो कॉस्ट के आधार पर सभी अस्पताल मॉडल अस्पताल के रुप में विकसित करें। सभी अस्पताल मरीजों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने में अपना पूरा प्रयास दें। सरकार द्वारा जारी किये गये कोरोना गाइडलाइन का अक्षरशः पालन सभी अस्पतालों में हो, यह सुनिश्चित करें।
इस मौके पर दंत चिकित्सा प्रभारी डॉ शरद, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, आयुष्मान कॉडिनेटर डॉ अभिजीत, आयुष्मान मित्र एवं अन्य मौजूद थे।