पांचवे दिन भी न्यायिक कार्य से अलग रहे अधिवक्ता
- 13 जनवरी तक रहेगा आंदोलन जारी, मांग पूरी नही होने पर बनाऐंगे आगे की रणनीति
गिरिडीह। स्टेट बार कांउसिल की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार बुधवार को पांचवें दिन भी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से अलग रहे। इस दौरान अधिवक्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। मौके पर संघ के महासचिव चुन्नू कांत ने कहा कि राज्य के महाधिवक्ता मुख्यमंत्री को गुमराह कर रहे हैं और यही वजह है कि सरकार ने जो घोषणा की है उसमें अधिवक्ताओं के हीत में उचित फैसला नही लिया गया है।
कहा कि स्टेट बार कौंसिल ने 2 दिनों का वक्त भी दिया जो आज समाप्त हो गया है। बावजूद सरकार की ओर से अब तक कोई पहल नही की गई है। कहा कि स्टेट बार काउंसिल के अनुसार 13 जनवरी तक अधिवक्ता न्यायिक कार्य से अलग रहेंगे। इसके बाद भी सरकार के द्वारा उनकी मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया तो उग्र आंदोलन करने के अलावे अधिवक्ताओं के पास कोई रास्ता नही होगा।
Please follow and like us: