LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

जज और वकील हत्याकांड के खिलाफ वकीलों ने किया शहर में प्रदर्शन

  • मुख्यमंत्री के नाम डीसी को सोपा ज्ञापण
  • कहा जब कानून के रखवालों की हो रही है हत्या, तो आम आदमी कैसे हो सुरक्षित

गिरिडीह। धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश अष्टम उत्तम आनंद और रांची में अधिवक्ता मनोज झा हत्याकांड का आक्रोश गिरिडीह के अधिवक्ताओं में भी देखने को मिला। बार एसोसिएशन गिरिडीह के अध्यक्ष प्रकाश सहाय और महासचिव चुन्नुकान्त के नेतृत्व में वकीलों ने गुरुवार को शहर में प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन में अधिवक्ता चंदन सिन्हा, अभय सिन्हा, मीरा कुमारी, अंजनी सिन्हा, सोनू सिन्हा, सुबोनिल सामंता, संतोष कुमार समेत कई वकील काला बिल्ला लगाकर शामिल हुए और हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए शहर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल अधिवक्ताओ ने राज्य में बिगड़ते विधि व्यस्था को लेकर गुस्सा जाहिर किया। तो राज्य पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य में जब कानून के रखवालों की हत्या हो रही है, तो आम आदमी फिर कहां से सुरक्षित रह जाएंगे। शहर में प्रदर्शन करते हुए सारे अधिवक्ता समाहरणालय पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम डीसी को ज्ञापन सोपा।

Please follow and like us:
Hide Buttons