LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

बिरसा ग्राम हरित योजना के अंतर्गत पानी रोको पौधा रोपो अभियान की हुई शुरुआत

अनुमंडल पदाधिकारी ने चंदवारा के थाम ग्राम में पौधा लगाकर की अभियान की शुरुआत

कोडरमा। जिले में मनरेगा योजना अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं यथा-नीलांबर पितांबर योजना, जल समृद्धि योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इन योजनाओं का मिशन मोड में क्रियान्वित करने के लिए दिनांक 26 जून से दो जुलाई तक पानी रोको, पौधा रोपो अभियान चलाया जाना है। उपायुक्त के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार के नेतृत्व में चंदवारा प्रखंड के थाम गांव में पानी रोको पौधा रोपों की शुरुआत की गई। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने पौधा लगाकर आम बागवानी योजना का सफल क्रियान्वयन की शुरुआत की।

इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने मनरेगा अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं को लेकर प्रखंड सभागार में बैठक किये। उन्होंने मनरेगा कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी रोजगार सेवक को निर्देश दिए कि लक्ष्य के विरुद्ध सभी योजनाओं का क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करेंगे। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय यादव, अंचल अधिकारी रामरतन व सभी रोजगार सेवक व पंचायत सेवक मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons