लजीज मैजिक मोमोज कैफे एवं इंडियन मसाला मैजिक की हुई शुरूआत
- झामुमो जिलाध्यक्ष ने किया उद्धाटन, बड़े शहरों के तर्ज पर मिलेंगे जायकेदार मैजिक मोमोज
गिरिडीह। शहर में पहली बार एक छत के नीचे लजीज मैजिक मोमोज कैफे एवं इंडियन मसाला मैजिक की शुरूआत की गई है। जिसका उद्घाटन सोमवार को झामुमो के जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने विधिवत् रूप से किया। बरसों से शहर में किरण स्टोर एवं सानवी श्रृंगार जैसे प्रतिष्ठान का संचालन कर रहे अनिल केसरी, निश्चल आनंद एवं निखिल आनंद के द्वारा मेन रोड स्थित पूराना टेलिफोन एक्सचेंज के सामने प्रतिष्ठान की शुरुआत की गई है। मौके पर बतौर अतिथि संजय सिंह ने संचालक को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यहां का मैजिक मोमोज में वाकई मैजिक है। इस दौरान उन्होंने मोमोज सहित अन्य व्यंजन की काफी तारीफ की।
संचालक निखिल आनंद ने बताया कि यहां बड़े शहरों की तर्ज पर कुल 108 किस्म का जायकेदार मैजिक मोमोज परोसा जाएगा। साथ ही इंडियन मसाला मैजिक में कई तरह के लजीज वेज और नॉनवेज व्यंजन का स्वाद लोग चख सकेंगें।
मौके पर झामुमो के नगर अध्यक्ष रॉकी सिंह, कोषाध्यक्ष गौरव कुमार, कविता मेडिकल के मुकेश आनंद, अंकित सहाय, संतोष शर्मा, बलराम यादव, विनोद केसरी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।