डीपीएस में इंटर हाउस बैडमिंटन टूर्नामेंट शुरू, गर्ल्स में प्रिया व बॉयज में अभिजीत ने पहले स्थान पर जमाया कब्जा
- स्कूल के चेयरमैन ने विनर प्रतिभागियों को किया सम्मानित
गिरिडीह। दिल्ली पब्लिक स्कूल में शनिवार से आयोजित तीन दिवसीय इंटर हाउस बैडमिंटन टूर्नामेंट की शुरूआत शनिवार को हुई। स्कूल के डायरेक्टर सरदार तिरलोचन सिंह सलूजा ने विधिवत् रूप से टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इस दौरान टूर्नामेंट को सिंगल और डबल समूह में बांट कर कराया जा रहा है। टूर्नामेंट के पहले दिन गर्ल्स ग्रुप में प्रिया कुमारी जहां पहले स्थान पर जीत दर्ज कराने में सफल रही। वहीं तृषा कुमारी दूसरे व आरुषि तीसरे स्थान पर रही। जबकि बॉयज ग्रुप में अभिजीत कुमार पहले स्थान तो दूसरे और तीसरे स्थान पर तन्मय और राहुल यादव रहे। मौके पर स्कूल के चेयरमैन ऋषि सलूजा ने विनर प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
Please follow and like us: