LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

देर रात असंतुलित होकर पलटा गिट्टी लदा हाइवा, चालक और खलासी हुए घायल

  • कन्हाय में स्थित क्रेशर से गिट्टी लोड कर निकल रहा था हाइवा

गिरिडीह। तिसरी थाना क्षेत्र के घंघरीकुरा में मुख्य सड़क किनारे बुधवार देर रात को गिट्टी लदा हाइवा असंतुलित होकर पलट गया। इस घटना में ड्राइवर और खलासी को हल्की चोटे आई है। बताया जाता है की बरवाडीह पंचायत के कन्हाय में स्थित क्रेशर से गिट्टी लदा हाइवा नंबर बीआर 01 जीएम 0005 बिहार गांवा मार्ग होकर जाने के दौरान बीच रास्ते में स्थित घंघरी कुरा बाजार के पहले मोड़ के पास मुख्य सड़क पर पलट गई। जिससे गिट्टी घटना स्थल पर बिखर गई और हाइवा छतिग्रस्त हो गया।

घटना की जानकारी मिलने पर गुरुवार सुबह आस-पास के लोग पहुंचे। मौके पर ग्रामीणांे ने बताया कि ड्राइवर और खलासी को हल्की चोटे आई थी। जिसे वाहन मालिक के लोग इलाज के लिए ले गए है। बताया जाता है कि कन्हाय गांव के क्रेशर से प्रतिदिन दर्जनों हाइवा गाड़ी से लदा गिट्टी गांवा मार्ग होकर बिहार सप्लाई को जाती है। वाहन मालिक के द्वारा दुर्घटना ग्रस्त वाहन को उठा कर ले जाने की तैयारी में जुटे है। इधर ग्रामीणों ने घटना की जानकारी तिसरी पुलिस को भी दे दी है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons