LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

देर रात ग्रामीणों ने प्रेमी युगल को पकड़ा, वीडियो हुआ वायरल

  • आर्थिक दंड चुकाने के बाद युवक का सुबह छोड़ने की सूचना
  • थाने में नही आई है ऐसी कोई शिकायत: थाना प्रभारी

गिरिडीह। जिले के गावां थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव में प्रेमी युगल को रविवार की रात ग्रामीणों द्वारा धर दबोचे जाने का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में ग्रामीणों द्वारा पूरी रात प्रेमी को रस्सी से बांध कर रखा जाना साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। इसके अलावा प्रेमी युवक से उसके माता पिता को बुलाने को भी कहा जा रहा है।


जानकारी के अनुसार प्रेमी युवक सरलाहिटांड़ निवासी सुखदेव राय का पुत्र उदय कुमार है। जो रविवार की रात अपने प्रेमिका से मिलने उसके घर किशनपुर पहुंचा था। जिसके बाद दोनों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और प्रेमी युवक को रस्सी से बांध दिया। बंधक बनाने के बाद उससे पूछताछ की गई और उसे अपने माता पिता को बुलाने को कहा गया। रात भर बंधक बनाए रखे जाने के बाद सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने युवक के परिजनों को बुलाया और प्रेमी युवक पर 1 लाख 51 हजार रुपए का आर्थिक दंड लगाया। जिसके भुगतान करने के बाद दोबारा ऐसा न करने की नसीहत देते हुए उसके परिजनों को सौंप दिया गया।


इस संबंध में जब गदर पंचायत के मुखिया ब्रह्मदेव शर्मा से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि मामले का समझोता कर व प्रेमी युवक पर आर्थिक दंड लगाते हुए वापस घर भेज दिया गया है। इधर, गावां थाना प्रभारी सूरज कुमार ने कहा कि इस मामले को लेकर थाने में कोई शिकायत नहीं की गई है। कहा कि पीड़ित पक्ष की ओर से शिकायत किया जाएगा तो जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons