LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह प्रेरणा शाखा ने धरियाडीह में वृद्धों और बच्चों के बीच की गर्म कपड़ो का वितरण

संस्था अब सदर प्रखंड के स्लम क्षेत्रों को चिन्हित करने में जुटी हुई हैः लक्ष्मी शर्मा

गिरिडीहः
गिरिडीह प्रेरणा शाखा की सदस्यों ने शनिवार को शहर के झगरी स्थित धरियाडीह में जरुरतमंदो के बीच गर्म कपड़ो का वितरण की। संस्था की अध्यक्ष लक्ष्मी खंडेलवाल और सचिव आशा खंडेलवाल के नेत्तृव में धरियाडीह के स्लम क्षेत्र की युवतियों, वृद्धों और बच्चों के बीच गर्म और उनी वस्त्रों का वितरण की। इस दौरान इलाके के जरुरतमंद वृद्ध और बच्चे प्रेरणा शाखा से मिले कपड़ो को लेकर काफी खुश हुई। वृद्धों के बीच स्वेटर के साथ साड़ी और शाॅल वितरण किया गया। तो बच्चों के बीच भी स्वेटर के साथ विभिन्न कपड़े और टोपी उपलब्ध कराएं गए। इधर अध्यक्ष अध्यक्ष व सचिव ने कहा कि आने वाले दिनों में ठंड का बढ़ना तय है। ऐसे में प्रेरणा ने फिलहाल यह छोटा अभियान की है। इसके बाद प्रेरणा शाखा की और से अब सदर प्रखंड के दुसरे स्लम क्षत्रों को चिन्हित कर कपड़े वितरण किए जाएगें। इसके लिए संस्था की और सदर प्रखंड के उन इलाकों को देखा जाा रहा है। जहां उनी और गर्म वस्त्रों की जरुरत सबसे अधिक है। इस दौरान प्रेरणा शाखा की मीडिया प्रभारी कविता राजगढ़िया, श्वेता शर्मा के अलावे सरिता मोदी, अर्चना केडिया और रीमा अग्रवाल भी मौजूद थी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons