LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

नामांकन के अंतिम दिन रहा गहमा गहमी का माहौल, विभिन्न पदों पर कुल 29 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

  • प्रत्याशियों ने मतदाता अधिवक्ताओं से मिलकर की अपने पक्ष में मतदान की अपील
  • निवर्तमान पदाधिकारियों ने गिनाई अपनी उपलब्धियां

गिरिडीह। जिला अधिवक्ता संघ चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे व आखिरी दिन मंगलवार को विभिन्न पदों पर कुल 29 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस दौरान नामांकन को लेकर दिन भर अधिवक्ता संघ भवन के चुनावी कार्यालय में गहमा गहमी का माहौल बना हुआ था। वहीं प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ चुनावी कार्यालय पहुंचे और मेंबर ऑफ इलेक्शन कमिटी व सहायक मेंबर्स ऑफ इलेक्शन कमिटी के सदस्यों की उपस्थिति में में नामाकंन पर्चा दाखिल किया।

नामांकन के दिन अध्यक्ष पद के लिए सुखदेव भाष्कर, उपाध्यक्ष पद के लिए अजय कुमार सिन्हा ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। वहीं महासचिव पद के लिए निवर्तमान चुन्नूकांत, विनय कुमार व पूरण महतो ने पर्चा दाखिल किया। संयुक्त सचिव प्रशासन पद के लिए पंचानंद मुनी व संजय कुमार, संयुक्त सचिव लाइब्रेरी पद के लिए जरूण कांती ठाकुर व राजीव कुमार, कोषाध्यक्ष के लिए मीरा कुमारी, अमित कुमार सिन्हा व उदय शंकर सिन्हा तथा सह कोषाध्यक्ष पद के लिए दिनेश कुमार राणा, संतोष कुमार मिश्रा व ज्योतिष कुमार सिन्हा ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। वहीं कार्यकारिणी सदस्य के लिए उर्मिला शर्मा, देवानंद सहाय, शामिली सिन्हा, अशोक कुुमार वर्मा, अमित सिन्हा, उत्तम सिन्हा, इमरान खान, शेलेष कुमार सिन्हा, निवेश कुमार सिन्हा, एकल्वय कुमार उजाला, विशाल आनंद, वैभव विशाल, प्रवीण कुमार सिन्हा व सलाउद्दीन अंसारी ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस दौरान विभिन्न पदों के लिए नामांकन पर्चा भरने के क्रम में उम्मीदवारों ने अपने अपने पक्ष मतदान करने की अपील की। वहीं निवर्तमान पदाधिकारियों ने अपनी उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी।

मौके पर मेंबर ऑफ इलेक्शन कमिटी में अधिवक्ता शंभूनाथ सहाय ने बताया कि नामाकनं के अंतिम दिन मंगलवार को कुल 29 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। कहा कि 10 अगस्त को सभी प्रत्याशियों के द्वारा भरे गए फार्म की स्कूटनी करने के साथ ही नाम वापसी की अंतिम तिथि है। इस दौरान नामांकन प्रकिया में मेंबर ऑफ इलेक्शन कमिटी के रामविलास सिंह, नियाज अहमद और प्रमोद कुमार सिंह शामिल है। वहीं सहायक मेंबर्स ऑफ इलेक्शन कमिटी में श्याम देव राय, कुंदन सिंह, मो0 शाहनवाज, मुकेश कुमार, राजीव कुमार सिन्हा व सूरज नयन का सराहनीय योगदान रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons