LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

किसान मंच ने झंडा मैदान में किया किसान पंचायत का आयोजन

  • खतियान का नकल, ऑनलाइन रसीद आदि कार्यों के लिए घूस नहीं देने का लिया संकल्प

गिरिडीह। बिना घूस के खतियान का नकल लेने एवं जमीन का ऑनलाइन इंट्री कराने का संकल्प लेने को लेकर किसान मंच ने मंगलवार को झंडा मैदान में किसान पंचायत आयोजित किया। जिसमें काफी संख्या में मंच से जूड़े लोग जमा हुए और पंचायत में उपस्थित किसानों ने खतियान का नकल, ऑनलाइन रसीद आदि कार्यों के लिए घूस नहीं देने का संकल्प लिया।

किसान पंचायत में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए किसान मंच के जिला अध्यक्ष सह अधिवक्ता अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि गिरिडीह जिला के किसानों ने जब किसान मंच के बैनर तले एकजुट होकर खतियान और रजिस्टर टू के लिए लगातार आंदोलन किया तो अधिकारियों को बिना घूस के किसान मंच के सदस्यों का काम करने के लिए विवश होना पड़ा। कहा कि भ्रष्ट सरकारी अधिकारियों के इस विवशता को देखकर सियासी दलों के नेताओं के पेट में दर्द होने लगा। फिर भ्रष्ट सरकारी अधिकारी और सियासी दल के नेताओं ने मिलकर किसानों के संगठन को कमजोर करने के उद्देश्य से किसान मंच के कुछ लोगों को लालच देकर राजनैतिक दल में लेे गए ताकि किसानों को पुनः लूटा जा सके पर किसान मंच उन भ्रष्ट नेताओं और अधिकारियों के नापाक मंसूबे को कामयाब हरगिज नहीं होने देगा।

किसान मंच के जिला उपाध्यक्ष श्यामू बास्के ने कहा कि किसान मंच जिले के सभी मूलवासी आदिवासी किसानों को खतियान का नकल दिलाने के लिए लगातार संघर्ष कर रही है। ताकि मूलवासी आदिवासी को खतियान के आधार पर झारखंड सरकार के नियोजन नीति का लाभ मिल सके।

पंचायत में जिला सचिव विजय कुमार, अंचल अध्यक्ष हदीश अंसारी, बेंगाबाद अंचल अध्यक्ष नबी अंसारी, तिसरी अंचल अध्यक्ष दासो मुर्मू, जिला उपाध्यक्ष श्यामू बास्के मौजा कमिटी अध्यक्ष पुरन सिंह, हेमलाल सिंह, जब्बार मियां, गोने टुडू, बैजून मुर्मू, ब्रह्मदेव राय, संतोष बास्के, जिला कार्यसमिति सदस्य, देव चन्द्र यादव, गुलाम मियां, अर्जुन पंडित, बासुदेव मरांडी, एवं किसान मंजू सोरेन, अनिल मरांडी, झानो मरांडी, फूलमनी किस्कू, खुशबू देवी, बहादुर तुरी, झालो कोल्ह, मानिक कोल्ह आदि ने घूस नहीं देने का स्वेच्छा से संकल्प लिया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons