खोरीमहुआ एसडीपीओ ने पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक
- होली पर्व में शांति बनाये रखने व लम्बित मामलों का जल्द निपटारा करने का दिया निर्देश
- बिहार में शराब तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का दिया निर्देश
गिरिडीह। जिले के तिसरी थाना में खोरीमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार महतो ने शनिवार पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक मंे होली पर्व में शांति बनाए रखने व लंबित मामलों का निष्पादन करने सहित कई दिशा निर्देश दी। बैठक में श्री महतो ने कहा कि होली पर्व नजदीक आ गया है। क्षेत्र में पर्व के समय शांति व सौहार्द से मनाए। पर्व में पुलिस की पैनी नजर संवेदनशील स्थानों में बनाये रखे।
उन्होंने लंबित मामलों का निष्पादन करने के साथ ही हत्यारे, दुष्कर्मी जैसे संगीन मामलों के आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया। कहा कि अवैध माइका, पत्थर उत्खनन पर पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रोकथाम लगाए। उन्होंने अवैध अंग्रेजी शराब व महुआ शराब की कारोबार पर भी चर्चा करते हुए कहा कि बिहार सप्लाई के लिए कई शराब माफिया सक्रिय है। उन सभी शराब माफिया पर शिकंजा कसने के लिये कई टिप्स दिए। इस दौरान तिसरी थाना के अलावे लोकाय थाना, मंसाडीह व थानसिंगडीह ओपी क्षेत्र के प्रभारी को कड़ा निर्देश दिया गया।
बैठक में इंस्पेक्टर परमेश्वर लेयांगी, थाना प्रभारी पीकू प्रसाद सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।