LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

सीआरपीएफ सातवीं बटालियन के अधिकारी पहुंचे डुमरी के खोलोचूआ गांव

  • सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों के बीच किया समानों का वितरण

गिरिडीह। नक्सल प्रभावित इलाकों के ग्रामीणों को नक्सलियों से गुमराह होने से बचाने को लेकर गिरिडीह सीआरपीएफ सातवीं बटालियन द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को सीआरपीएफ सातवीं बटालियन के अधिकारी और जवान जिले के डुमरी थाना इलाके के गिरिडीह डुमरी रोड स्थित खोलोचूआ गांव पहुंचे और सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत लोगों के बीच जरूरत के कई सामानों का वितरण किया। इस दौरान बटालियन के कमाडेंट कपिंग गिल, सेकंड कमाडेंट सिद्धार्थ कुमार, सहायक कमाडेंट संतोष मिश्रा के साथ जीतकुंडी मुखिया समेत कई अधिकारी और सीआरपीएफ जवान की टीम ने ग्रामीणों के बीच मच्छरदानी का वितरण किया।

मौके पर ग्रामीणों के बीच उन्नत खेती के लिए उम्दा किस्म के बीजों का भी वितरण किया गया। जबकि गांव के बच्चों के बीच स्कूल बैग के साथ खेल कूद से जुड़ने के लिए फुटबाल दिया गया। खोलोचूआ गांव में सीआरपीएफ सातवीं बटालियन के इस सिविक एक्शन कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों में भी उत्साह दिखा। मौके पर कई ग्रामीणों ने कहा की अगर अर्धसैनिक बलों द्वारा ग्रामीणों को सहयोग मिलता रहा, तो नक्सलियों के बहकावे से ग्रामीण भी दूर रहेंगे। इधर कमाडेंट कपिंग गिल ने भरोसा दिलाते हुए कहा की गांव और ग्रामीणों के जीवन स्तर को बेहतर करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons